आजादी के बाद गोयला का डाक बंगला पीडब्ल्यूडी के अधीन आ गया था। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने रोड़ शो के दौरान कुछ पल यहां बिताए थे।
गोयला का यह डाक बंगला ब्रिटिश काल में बना था। 10 बीघा भूमि में फैले इस डाक बंगले में बड़े-बड़े हॉल, अटैच बाथरूम, घोड़े के लिए अस्तबल, मुलाजिमों के लिए कमरे, अलग पैंट्री और भव्य बगीचा बना हुआ था। आजादी के बाद यह बंगला पीडब्ल्यूडी के अधीन आ गया और जिला स्तर के अधिकारी, मंत्री रात्रि विश्राम करने यहां रुकते थे।
अब राजनेताओं और अधिकारियों की अनदेखी के चलते गोयला का डाक बंगला अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है।
किसी भी तरह के कार्यक्रम यहीं हुआ करते थे।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने रोड़ शो के दौरान कुल पल यहां बिताए थे। अब राजनेताओं और अधिकारियों की अनदेखी के चलते बंगला अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। गोयला ग्राम पंचायत मुख्यालय है। अजमेर-कोटा राजमार्ग पर सरवाड़ से 10.5 किलोमीटर की दूरी पर है।